भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी 20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को करारा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने वनडे और टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. लुईस से नीजि कारण बताकर न खेलने के फैसला किया है. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
लुईस की जगह कायरन पॉवेल को वनडे में और निकोलस पूरन को टी 20 टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के लिए लुईस जैसे बल्लेबाजों का न होना एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को पहले ही शामिल नहीं किया गया था.
पॉवेल के अलावा ओबेद मैककॉय को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. ओबेद को अलजारी जोसेफ के रिप्लेसमेंट के तौर में शामिल किया गया है. जोसेफ अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और फीजियो के देखरेख में फिट होने की कोशिश कर रहे हैं.
21 साल के ओबेद पहले से ही टी 20 टीम में शामिल थे अब वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते हैं जो 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. जिसके बाद तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम -
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलन, सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंदरपॉल हेमराज, शिमोन हेटमीर, शाई होप, ओबेद मैककॉय, एशले नर्स, किमो पॉल, कायरन पॉवेल, रोवमन पॉवेल, केमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशैन थॉमस
वेस्टइंडीज की टी 20 टीम -
कार्लोस ब्रैथवाइट (कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमीर, ओबेड मैककॉय, एशले नर्स, किमो पॉल, खैरी पियरे, कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, देनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशैन थॉमस