Michael Clarke in Controversy: फिर विवादों में आए माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड ने सरेआम पीटा, धोखा देने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल
Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनपर उनकी गर्लफ्रेंड जेड योरब्रॉज ने धोखा देने का आरोप लगाया है.
![Michael Clarke in Controversy: फिर विवादों में आए माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड ने सरेआम पीटा, धोखा देने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल Ex-Australia captain Michael Clarke slapped by girlfriend amid cheating allegations video went viral Michael Clarke in Controversy: फिर विवादों में आए माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड ने सरेआम पीटा, धोखा देने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/c4d94ac203f87c3f16dc50e60e48eb341674132348818127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Michael Clarke and Jade Yarbrough: ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिर गए हैं. माइकल क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे जेड क्लार्क को सरेआम थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं.
गर्लफ्रेंड ने मारा क्लार्क को थप्पड़
माइकल क्लार्क की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में क्लार्क शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में वह खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहे है. वीडियो में सुना जा सकता है कि क्लार्स अपनी गर्लफ्रेंड जेड के सामने अपनी बेटी की कसम खा रहे हैं. हालांकि जेड पर क्लार्क के इन बातों का कोई असर नहीं होता है और वह उन्हें थप्पड़ मारने लगती हैं.
⛔️Watch:
— What_ever (@SoeverWhat) January 19, 2023
michael clarke karl stefanovic fight video.
karl stefanovic and michael clarke fight.
Michael Clarke and Stefanovic fight 🙈🤣
his girlfriend, and Karl Stefanovic at a public park in Noosa.
#MichaelClarke#leakedvideos #fight#jamespackerhttps://t.co/YzDBWZzzK1 pic.twitter.com/4LQn3zmDKJ
रिपोर्ट के अनुसार क्लार्क अपनी प्रेमिका जेड की बहन जैस्मीन और उसके पति कार्ल स्टेफनोविक के साथ छुट्टी पर थे. जब यह चारों दोस्त के साथ डिनर पर थे तभी यह विवाद हुआ.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्वींसलैंड पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि ‘वह एक 30 वर्षीय महिला और 41 वर्षीय पुरुष के बीच हुई घटना की जांच कर रही है’. क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
क्लार्क का है विवादों से पुराना नाता
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अपने निजी जीवन में कई बार विवादों में घिरे हैं. साल 2007 में क्लार्क ने मॉडल लारा बिंगल को डेट किया था. पर साल 2010 में बिंगल की शॉवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी जिसके बाद उनका और क्लार्क का ब्रेकअप हो गया.
इसके बाद क्लार्क ने साल 2012 में काइली बोल्डी से शादी की. शादी के तीन साल के बाद 2015 में इस कपल ने एक बच्चे का भी स्वागत किया पर 2020 में क्लार्क और काइली ने तलाक ले लिया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)