Test Captaincy Debate:  विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अब तक टीम इंडिया अपना अगला कप्तान नहीं खोज पाई है. सीमित ओवरों में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंप दी गई है लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए नाम के ऐलान का इंतजार है. फिलहाल कई भारतीय खिलाड़ी इस दौड़ में शामिल हैं. रोहित शर्मा रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम भी सुझाए जा रहे हैं. इन सब के बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने की चर्चा जारी है. अब इस पर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने अपनी बात रखी है.


एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान भरत अरुण ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह कप्तान बन सकते हैं. इसके पीछे तर्क देते हुए वे कहते हैं, 'बुमराह में कप्‍तानी करने का दिमाग तो है, लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी देते वक्त यह विचार करना होगा कि क्या वे क्रिकेट के तीनों फार्मेट में पूरे समय उपलब्‍ध रहेंगे? बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका ख्‍याल रखना जरूरी है. उन्‍हें तरोताजा बनाए रखने के लिए मैच और सीरीज के बीच पर्याप्‍त ब्रेक देना जरूरी है. इन बातों को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वो कप्‍तान बन सकता है.'


Under-19 World Cup: 'बेबी एबी' के नाम से फेमस हो रहा यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, IPL की इस टीम में होना चाहता है शरीक


भरत अरुण कहते हैं, 'रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर खुद को साबित किया है. वे एक अच्छे कप्तान हैं. वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्‍ठ निकालना जानते हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी वे अपने अनुभव के आधार पर सर्वश्रेष्‍ठ में से एक साबित होंगे.'


इस दौरान जब उनसे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'इन तीनों खिलाड़ियों में टीम को लीड करने की योग्यता है. निर्भर करता है कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. मैं बल्‍लेबाज को कप्‍तान बनाना सही समझता हूं क्‍योंकि वे तीनों प्रारूपों में बिना ज्यादा आराम किए लगातार खेल सकते हैं.'


Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे