Danish Kaneria: भारत-मालदीव विवाद पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने लिखा महज एक शब्द, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
India-Maldives Row: भारत-मालदीव विवाद में पाकिस्तान की इंट्री हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दानिश कनेरिया ने लक्षद्वीप का फोटो शेयर किया है.
Danish Kaneria On India-Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद भारत और मालदीव के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं, अब इस विवाद में पाकिस्तान की इंट्री हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दानिश कनेरिया ने लक्षद्वीप का फोटो शेयर किया है. साथ ही इमोजी साझा किया है. दानिश कनेरिया ने इशारों में लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर बताया है. अब सोशल मीडिया पर दानिश कनेरिया का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दानिश कनेरिया का पोस्ट हुआ वायरल
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब दानिश कनेरिया ने भारत का समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर दानिश कनेरिया भारत और पीएम मोदी के लिए पोस्ट करते रहते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दानिश कनेरिया ने पोस्ट के साथ आग वाला इमोजी शेयर किया है. इस आग वाले इमोजी से मालदीव को आग लग गई होगी.
Lakshadweep 🔥
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 8, 2024
क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों ने किया गुस्से का इजहार
इससे पहले भारत के कई क्रिकेटरों ने मालदीव के मंत्रियों के विवादित कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया था. इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेन्द्र सहवाग, सुरेश रैना, इरफान पठान, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलीब्रेटियों ने मालदीव के खिलाफ गुस्से का इजहार किया. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के अलावा जॉन अब्राहम और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों ने मालदीव के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. वहीं, अब इस फेहरिस्त में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया की इंट्री हो गई है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AFG: रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, 5 छक्के लगाते ही रच देंगे इतिहास