Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड में पिछले कुछ महीनों से सबकुछ ठीक चलता हुआ नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को जब से उनके पद से हटाया गया उसके बाद से वह लगातार अपने बयानों से बोर्ड और टीम पर लगातार निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने टीम में शान मसूद के चयन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने अब टीम के चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, जब वह बोर्ड के चेयरमैन थे तो उस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में जब शान मसूद को टीम में शामिल नहीं किया गया तो पाक टीम के कप्तान और कोच पर उनको खिलाने के लिए दबाव बनाया गया.
रमीज राजा ने कहा कि, इस वनडे सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाए जाने के बाद शान मसूद को पहले 2 वनडे मैचों से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक को लगातार उन्हें टीम में शामिल करने के लिए कई फोन आए. इसके बाद उन्हें टीम में खिलाने के लिए कप्तान और कोच को मजबूर होना पड़ा.
आखिरी मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे शान मसूद
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने जब शान मसूद को सीरीज के आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वह बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके थे. शान मैच में 2 गेंदों का सामना करना के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं पाकिस्तानी टीम को इस वनडे सीरीज में 2-1 से हार का भी सामना करना पड़ा था.
अभी तक रमीज राजा के इस बयान को लेकर पीसीबी की तरफ से किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया है. वहीं पूर्व चेयरमैन रमीज राजा लगातार अपने बयानों से पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर लगातार कई नए खुलासे करते जा रहे हैं.
ये भी पढ़े...