Ramiz Raja on Shubman Gill: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे क्रिकेट में जमकर रन बरसा रहे हैं. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 70+ है. हाल ही में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है. शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 40 रन की नाबाद पारी खेली थी. शुभमन के इस धमाकेदार और नियमित प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) की ओर से खास बयान आया है. उन्होंने शुभमन गिल को 'मिनी रोहित शर्मा' नाम दिया है.
भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच के बाद रमीज़ राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शुभमन की तारीफ करते हुए कहा, 'शुभमन गिल मिनी रोहित शर्मा की तरह नजर आ रहे हैं. उनके पास पर्याप्त काबिलियत है. वक्त के साथ-साथ उनमें आक्रमकता भी आएगी. उन्हें खुद में कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है. हाल ही में वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं.'
लाजवाब है बल्लेबाजी औसत
शुभमन गिल ने अब तक वनडे करियर में 20 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 71.37 की बल्लेबाजी औसत से 1142 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 107.33 का रहा है. अपने छोटे से करियर में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके शुभमन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
रमीज़ राजा ने रोहित शर्मा को भी सराहा
रमीज़ राजा ने शुभमन की तारीफ के साथ-साथ रोहित शर्मा की भी सराहना की. न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर वनडे में मुश्किल विकेट पर आसानी से 109 रन का टारगेट चेज़ करने पर उन्होंने कहा, 'भारत के लिए बल्लेबाजी आसान थी क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा जैसा लाजवाब सलामी बल्लेबाज है. वह अच्छा खेलते हैं. वह हूक और पूल शॉट खेलने में माहिर हैं. यही कारण रहा कि उनके लिए 109 रन का लक्ष्य बहुत आसान बन गया.' बता दें कि रोहित शर्मा ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें...