ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बॉब हॉलैंड का 70 साल की उम्र में निधन
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बॉब हॉलैंड का रविवार को निधन हो गया. वह 70 साल के थे. एक लेग स्पिनर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले हॉलैंड ने 1984 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेला था. उस समय उनकी उम्र 38 साल थी. वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे.
इस साल मार्च में हॉलैंड के ब्रेन कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी. बीते सप्ताह वह गिर गए थे और इस कारण उनकी पसलियां टूट गई थीं. न्यूकैसल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
बीते शुक्रवार को हॉलैंड ने पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की थी.
हॉलैंड ने 1984 में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वह अंतिम बार 1986 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेले. इन चार सालों में हॉलैंड ने 11 मैचों में 34 विकेट लिए. दो बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए और तीन बार पारी में पांच विकेट झटके.
हॉलैंड ने दो वनडे मैच भी खेले. इन दो मैचों में वह दो विकेट ले सके. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हॉलैंड ने 95 मैचों में 316 विकेट झटके.