ऑल-राउंडर सीन इर्विन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
ज़िम्बाबवे के 35 साल के ऑल-राउंडर सीन इर्विन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. साल 2004 में आखिरी बार अपने देश के लिए खेले इर्विन ने अधिकतर समय काउंटी क्रिकेट में हेम्पशायर के लिए खेलते हुए बिताया.
ज़िम्बाबवे के 35 साल के ऑल-राउंडर सीन इर्विन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. साल 2004 में आखिरी बार अपने देश के लिए खेले इर्विन ने अधिकतर समय काउंटी क्रिकेट में हेम्पशायर के लिए खेलते हुए बिताया.
इर्विन ने जिम्बाबवे के लिए कुल 5 टेस्ट और 42 वनडे खेले जिसमें उन्होंने क्रमश 261 और 698 रन बनाए. इतना ही नहीं टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट जबकि वनडे में 41 अंतराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किए. वनडे क्रिकेट का एकमात्र शतक उन्होंने भारत के खिलाफ ही जड़ा.
वहीं फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में इस क्रिकेटर ने लंबा वक्त बिताया. कुल 229 मैचों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 36.15 के औसत से 22 शतक और 57 अर्धशतक जमाए. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गेंदों से 280 विकेट भी चटकाए.
बीते शनिवार डर्बिशायर के कप्तान बिली गॉडलमैन ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'सीन ने आज ग्रुप को जानकारी दी कि लंबे विचार के बाद उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है.'