England vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से लंदन के लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन है. न्यूजीलैंड के पास अभी 29 रनों की लीड है. लॉर्ड्स में तेज गेंदबाज आग उगल रहे हैं. मैच में अब तक 23 विकेट गिर चुके हैं. दूसरे दिन इंग्लैंड ने 116/7 से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक सके और 141 रन पर पूरी टीम सिमट गई.
पहले दिन के खेल का हाल
इससे पहले पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 116 रन बना लिए थे. बेन फोक्स 6 और स्टुअर्ट ब्रॉड 4 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के तूफान में न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 132 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुई टीम को 132 के स्कोर पर पहुंचाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पार्किंसन.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज़ पटेल, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: नए लुक में नजर आए युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल