शाहरुख खान की केकेआर के अलावा बाकी टीमें भी USA Major League Cricket में खरीदेंगी टीमें, अगले साल होगा टूर्नामेंट
USA Major League Cricket: अगले साल होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी टीमें खरीदने का विचार बना रही हैं. केकेआर पहले ही इसमें इंवेस्ट कर चुकी है
![शाहरुख खान की केकेआर के अलावा बाकी टीमें भी USA Major League Cricket में खरीदेंगी टीमें, अगले साल होगा टूर्नामेंट Except Shah Rukh Khan's KKR other ipl franchise going to buy teams in USA Major League Cricket which held next year शाहरुख खान की केकेआर के अलावा बाकी टीमें भी USA Major League Cricket में खरीदेंगी टीमें, अगले साल होगा टूर्नामेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/cb964c21fffee8b319139b6093e710fb1668592848955582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
USA Major League Cricket: आईपीएल (IPL) के बाद से दुनिया भर में टी20 लीग शुरु हो गई हैं. अब यूएसए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की शुरुआत अगले साल से होगी. यूएसए की इस लीग में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी भी टीमें खरीदने के फिराक में दिख रही हैं. इसमें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही इस लीग के लिए इंवेस्ट कर चुकी है. इस लीग में दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स यूएसए में खेलते हुए दिखाई देंगे.
अगले साल होगी शुरुआत
इस लीग की शुरुआत अगले साल से होनी है. लीग का पहला मैच 13 जुलाई, 2023 को खेला जाएगा. यह मै ग्रेंड पेयरी स्टेडियम में होगा. इस सीज़न में 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 18 दिन का वक़्त लगेगा. वहीं, मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मैच 30 जुलाई, 2023 को खेला जाएगा.
6 टीमें होंगी शामिल
इस लीग में कुल 6 टीमें शामिल होंगी. इसमें डलास, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, सिएटल और न्यूयॉर्क शामिल होंगी. इन टीमों के मालिकाना हक किसका है, इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल करने के लिए कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की रुचि है. 2023 की शुरुआत तक सभी टीमों के मालिकों की घोषणा की जा सकती है.
टेक्सास एयरहोग्स के पूर्व घर ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम को दो करोड़ डॉलर की लागत से क्रिकेट के लिए खास तौर पर तब्दील किया जा रहा है.
एमएलसी के साथ काम कर है केआरजी ग्रुप
केआरजी (Knight Riders Group) मेजर क्रिकेट लीग (MLC) एक संस्थापक निवेशक है. नाइट राइडर्स ग्रुप लीग के लॉन्च पर एमएलसी के साथ काम कर रहा है. नाइट राइडर्स ग्रुप आईपीएल में केकेआर और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं. नाइट राइडर्स ग्रुप टी20 क्रिकेट में एक सफल ब्रांड है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)