USA Major League Cricket: आईपीएल (IPL) के बाद से दुनिया भर में टी20 लीग शुरु हो गई हैं. अब यूएसए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की शुरुआत अगले साल से होगी. यूएसए की इस लीग में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी भी टीमें खरीदने के फिराक में दिख रही हैं. इसमें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही इस लीग के लिए इंवेस्ट कर चुकी है. इस लीग में दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स यूएसए में खेलते हुए दिखाई देंगे.


अगले साल होगी शुरुआत


इस लीग की शुरुआत अगले साल से होनी है. लीग का पहला मैच 13 जुलाई, 2023 को खेला जाएगा. यह मै ग्रेंड पेयरी स्टेडियम में होगा. इस सीज़न में 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 18 दिन का वक़्त लगेगा. वहीं, मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मैच 30 जुलाई, 2023 को खेला जाएगा.


6 टीमें होंगी शामिल


इस लीग में कुल 6 टीमें शामिल होंगी. इसमें डलास, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, सिएटल और न्यूयॉर्क शामिल होंगी. इन टीमों के मालिकाना हक किसका है, इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल करने के लिए कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की रुचि है. 2023 की शुरुआत तक सभी टीमों के मालिकों की घोषणा की जा सकती है.


टेक्सास एयरहोग्स के पूर्व घर ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम को दो करोड़ डॉलर की लागत से क्रिकेट के लिए खास तौर पर तब्दील किया जा रहा है.


एमएलसी के साथ काम कर है केआरजी ग्रुप


केआरजी (Knight Riders Group) मेजर क्रिकेट लीग (MLC) एक संस्थापक निवेशक है. नाइट राइडर्स ग्रुप लीग के लॉन्च पर एमएलसी के साथ काम कर रहा है. नाइट राइडर्स ग्रुप आईपीएल में केकेआर और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं. नाइट राइडर्स ग्रुप टी20 क्रिकेट में एक सफल ब्रांड है.   


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: मयंक अग्रवाल को पंजाब ने किया रिलीज तो मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया, 'सीजन खराब रहा हो तो काम नहीं आता प्राइस टैग'


ICC T20I Batting Ranking: टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में नंबर वन पर सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, रिजवान दूसरे स्थान पर कायम