सौरव गांगुली से मिलने को लेकर रोमांचित है माराडोना
![सौरव गांगुली से मिलने को लेकर रोमांचित है माराडोना excited to meet sourav ganguly diego maradona 10436 सौरव गांगुली से मिलने को लेकर रोमांचित है माराडोना](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/06/souravgangulydiegomaradona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: महान फुटबालर डिएगो माराडोना अपनी दूसरी कोलकाता यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दुर्गापूजा के मौके पर यहां आ रहे माराडोना को प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली के खिलाफ नुमाइशी मैच खेलना है.
माराडोना 18 से 20 सितंबर तक कोलकाता में रहेंगे और इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ ‘डिएगो बनाम दादा’ नुमाइशी फुटबाल मैच खेलेंगे.
माराडोना ने फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘ मेरी कोलकाता यात्रा में 100 दिन बचे हैं. मैं प्रिंस ऑफ कोलकाता दादा से मिलूंगा .’’ कार्यक्रम के प्रमोटर सतद्रू दत्ता ने कहा ,‘‘ बाईचुंग भूटिया, जोस बरेटो, जो पाल बंचेरी और आई एम विजयन ने भागीदारी की पुष्टि की है . मनोज तिवारी और दीपदास गुप्ता क्रिकेट जगत से और रणवीर सिंह बालीवुड से इसमें भाग लेंगे .’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)