जोहान्सबर्ग: तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की बहुत आलोचना भी हुई है. कप्तान विराट कोहली के कई फैसलों पर भी सवाल उठाए गए लेकिन इन सब चीजों से बेखबर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट से पहले सफारी की सैर पर निकल पड़ी.


दरअसल साउथ अफ्रीका में मौजूद एबीपी न्यूज़ के खेल पत्रकार जब टीम होटल के पास रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि टीम कहीं बाहर जाने की तैयारी में है. जब एबीपी की टीम ने यह जानने की कोशिश की कि टीम कहां जा रही है तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने किसी भी तरह की वीडियोग्राफी करने से साफ मना कर दिया. हालांकि खास सूत्रों के हवाले से यह पता चला कि टीम इंडिया माबूला के एक प्राइवेट गेम रिजॉट में जा रही है.


भारतीय टीम यहां पहुंच कर जंगल सफारी का मजा लेगी साथ पूरी टीम यहां एक रात बिताएगी. बताया जा रहा है कि जोहान्सबर्ग से यह जगह करीब 270 किलोमीटर दूर है.


एबीपी न्यूज़ की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम की बस का पीछा भी किया लेकिन टीम बस शहर के अंदर ट्रैफिक जाम में फंस गई थी. जब टीम बस हाईवे पर पहुंची तो टीम मैनेजमेंट को यह शक हुआ कि कोई हमारा पीछा कर रहा है तो उन्होंने बस को धीमा कर लिया. वहीं एबीपी न्यूज की टीम ने माबूला के इस प्राइवेट रिजॉट के अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया.



ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक तरफ भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है और टीम अगले मैच की तैयारी को छोड़कर जंगल सफारी करने गई है. भारतीय टीम पहले ही दो टेस्ट मैचों में हारकर सीरीज गंवा चुकी है.


साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच के फैसले काफी हैरान करने वाले रहे. टीम के उपकप्तान को दोनों मैच में मौका नहीं दिया गया जबकि पहले टेस्ट में शानदार प्रर्दशन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया.


यह समय भारतीय टीम के लिए नेट प्रैक्टिस कर तीसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने के लिए था लेकिन कोच रवि शास्त्री खिलाड़ियों को मानसिक दबाव से निकालने के लिए उन्हें जंगल की सैर पर ले गए हैं.