Exclusive: IPL vs PSL, दोनों में क्या फर्क है? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने abp को खुलकर दिया जवाब
Mohammad Hafeez Exclusive Interview: मोहम्मद हफीज ने एबीपी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि IPL और PSL में क्या फर्क है?
Mohammad Hafeez Interview: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ आजकल कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस लीग में इंडिया महाराजास, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स समेत तीन टीम हैं. मोहम्मद हफ़ीज एशिया लायंस की ओर से खेल रहे हैं. वरिष्ठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के दौरान एबीपी ने मोहम्मद हफीज़ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है. इस इंटरव्यू के दौरान हफीज़ ने आईपीएल और वर्ल्ड कप से लेकर पीएसएल और एशिया कप तक की बात की है.
42 वर्षीय मोहम्मद हफीज़ से एबीपी ने पूछा कि, लेजेंड्स लीग क्रिकेट में वह इतनी बढ़िया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग कर रहे हैं तो क्या उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने में कोई जल्दबाजी तो नहीं कर दी? इस सवाल का हफीज़ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि, "नहीं, देखें! रिटायरमेंट एक संतुष्टि है. जब आपके दिल और दिमाग में एक खुशी और संतुष्टि हो कि मैंने जो रोल काफी सालों से पूरा किया, उसमें एक इज्ज़त और एहतराम के साथ आप एक लेगेसी छोड़ते हुए साइड हो जाए और युवाओं को मौका दें. जब मेरा ऐसा टाइम आया तो मैंने इसे स्वीकार किया, ताकि कोई मुझे आकर न बोले कि मैं इस खेल से अब दूर चला जाऊं. तो मैंने यह फैसला अपनी खुशी और संतुष्टि के साथ लिया है और मुझे इसकी काफी खुशी है."
आईपीएल और पीएसएल में क्या फर्क है?
इस सवाल के एक बेहतरीन जवाब के बाद एबीपी ने उनसे पूछा कि, उन्होंने आईपीएल का पहला सीजन खेला था और पीएसएल में वह लगातार खेल रहे हैं, तो इन दोनों लीग में उन्हें क्या अंतर लगता है? हफीज़ ने कहा कि, "देखें, ये दोनों अलग-अलग क्रिकेटिंग लीग हैं, दोनों फैन्स का मनोरंजन करती हैं, क्योंकि इनमें काफी तगड़ा क्रिकेट कंट्टीशन देखने को मिलता है. आईपीएल को इंडिया, साउथ अफ्रीका और यूएई, हर जगह फैन्स का काफी प्यार मिला है. आईपीएल की व्यूअरशिप बहुत बड़ी है, वहीं पीएसएल काफी प्रतिस्पर्घा वाली क्रिकेट लीग है."
उन्होंने आगे कहा कि, "इंडिया की टी-20 प्रॉडक्ट बहुत अच्छी है और फिर उसमें विदेशी खिलाड़ी आकर तड़का लगाते हैं. इसी तरह पाकिस्तान की अपनी टी-20 प्रॉडक्ट बहुत अच्छी है तो इंटरनेशनल प्लेयर आकर उसमें तड़का लगाते हैं. तो मुझे ऐसा लगता है कि जिसकी अपनी टी-20 प्रॉडक्ट बहुत मजबूत हो, वह ज्यादा अच्छी लीग होती है. ऐसे में जो लोग आईपीएल और पीएसएल की तुलना करते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं क्योंकि ये दोनों लीग दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं."