Exclusive: कपिल देव ने विराट कोहली को सचिन-गावस्कर से बात करने की दी सलाह, बोले- आराम करना है तो IPL में करें
Kapil On Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक बार फिर विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Kapil Dev On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. आईपीएल समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले तीन साल से कोहली शतक नहीं लगा पाए हैं. इस बीच टी20 टीम में उनको जगह मिले या नहीं इसे लेकर लगातार पूर्व क्रिकेटर अपनी अपनी राय दे रहे हैं. हाल ही में कोहली को टी20 टीम से ड्रॉप करने की बात कहने वाले कपिल देव ने एक बार फिर विराट पर बड़ा बयान दिया है.
एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कपिल देव ने कहा कि वह (विराट कोहली) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें आपने रेस्ट दिया है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कैसे उन्हें फॉर्म में लाया जाए.
विराट को ड्रॉप करना गलत नहीं- कपिल देव
1983 में भारत को पहली बार विश्व कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, मेरा मानना है कि विराट कोहली में बहुत क्रिकेट अभी बाकी है. उन्हें खुद मेहनत करने की जरूरत है. उन्हें अपने आप से लड़ाई करनी होगी. लेकिन अगर विराट आउट ऑफ फॉर्म हैं तो उन्हें ड्रॉप करना गलत नहीं.
उन्होंने आगे कहा, हम यही चाहते हैं विराट वापस आएं. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि सेलेक्टर्स क्या चाहते हैं. लेकिन अगर वह रन नहीं बना रहे हैं तो उन्हें चाहे ड्रॉप किया जाए या रेस्ट दिया जाए, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है.
अगर रेस्ट करना है तो IPL में करें- कपिल देव
टी20 विश्व कप में क्या विराट जरूरी हैं? इसके जवाब में कपिल देव ने कहा, हां, मैं चाहता हूं कि कोहली विश्व कप खेलें, लेकिन उसके लिए उन्हें फॉर्म में आना होगा. इसके लिए उन्हें खेलना पड़ेगा. ऐसे में अगर वह आराम करेंगे और खेलेंगे नहीं तो फॉर्म में कैसे आएंगे.
उन्होंने आगे कहा, विराट 34 साल के हैं. अगर फिर भी आराम मांगते हैं तो मुझे अजीब लगता है. उन्हें अगर रेस्ट करना है तो आईपीएल में करें. हां, मैंने कहा कि अगर वह रन नहीं बना रहे तो उन्हें ड्रॉप करना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि विराट को मेहनत करना चाहिए और टीम में वापसी करनी चाहिए.
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कपिल देव ने ये भी कहा कि अगर वह टीम इंडिया के सेलेक्टर्स होते तो वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली को आराम नहीं देते. उन्होंने आगे कहा कि सबसे अहम बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा क्या चाहते हैं. अगर रोहित को लगता है कि विराट को टीम में होना चाहिए तो उन्हें टीम में होना चाहिए.