धोनी के हालिया फॉर्म को देखें तो उस पर कई तरह के सावल उठने लगे हैं. वनडे क्रिकेट में उनकी धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है जबकि वह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
विश्व कप के बाद धोनी के संन्यास की अकटलों के बीच एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम सीधा सवाल में पूर्व चीफ सिलेक्टर्स संदीप पाटिल और पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
धोनी के संन्यास पर सहवाग का कहना है कि, ''धोनी सिर्फ एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर ही टीम में रह सकते हैं. धोनी अगर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ही उन्हें आगे टीम में जगह मिलती रहेगी.''
ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत के मौजूदा चीफ सिलेक्टर्स एमएसके प्रसाद धोनी से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं. भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान धोनी को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह मिलेगी या नहीं इस पर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सहवाग ने कहा, ''चीफ सिलेक्टर्स एमएसके प्रसाद को धोनी से बात करनी चाहिए और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछना चाहिए कि वह क्या करना चाहते हैं. हालांकि उनका मानना है कि सिलेक्टर्स धोनी से बात करेंगे या नहीं यह उन्हें नहीं पता.''
इस बहस के दौरान सहवाग ने अपने संन्यास की बात को याद करते हुए कहा कि उस समय के मौजूदा चीफ सिलेक्टर्स संदीप पाटिल ने भी मुझसे मेरे भविष्य की योजनाओं के बारे नहीं पूछा था ना ही कोई बात की थी.''
इस दौरान सवाल ये भी उठा कि भारतीय टीम में क्या बड़े खिलाड़ियों से ही उनके भविष्य की योजना के बारे में पूछा जाता है.
हालांकि संदीप ने सहवाग की बात को नकारते हुए कहा कि उनसे बात करने की जिम्मेदारी विक्रम राठौर की थी लेकिन अगर उन्होंने उनसे बात नहीं की तो मैं इसे एक बड़ी चूक मानता हूं. उन्हें बात करनी चाहिए थी.
संदीप ने अपने दिनों को याद करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया जबकि वे इस मैच की दोनों ही पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
संदीप ने कहा, ''मुझे इसके बाद टीम से क्यों बाहर किया गया मुझे कभी नहीं बताया गया है और ना ही मैंने इस बारे में किसी से पूछा जबकि दिल्ली टेस्ट से पहले मैंने शतक भी लगया था.''
देखें वीडियो-