Exclusive: क्या 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? हफीज़ का जवाब सुनकर खुश हो जाएंगे आप
Mohammad Hafeez Exclusive Interview: क्या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी? इस सवाल का जवाब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने एबीपी को एक्सक्लूसिवली दिया है.

Mohammad Hafeez Interview: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा खटास रहती है, जिसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलता है. अब आलम ऐसा हो गया है कि टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने भी एक-दूसरे के देशों में नहीं जाना चाहते हैं. 2023 में पाकिस्तान एशिया कप की मेज़बानी करने जा रहा है तो भारत वर्ल्ड कप की. ऐसे में भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाहती तो पाकिस्तान ने भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत न आने की धमकी दी है. इस बेहद गंभीर मसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज यानी प्रोफेसर ने एबीपी से एक्सक्लूसीव बातचीत की है. आइए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी ओर से क्या कहा.
दरअसल, मोहम्मद हफ़ीज इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस क्रिकेट लीग के बीच एबीपी ने उनका एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इसी बीच उनसे एबीपी के पत्रकार ने उनसे पूछा कि, अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा, तो क्या ये ठीक होगा.
क्या पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आना चाहिए?
इसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद हफ़ीज ने कहा कि, "मैं समझता हूं कि ये दोनों तरीकों से क्रिकेट का नुकसान है. ये इतना खूबसूरत खेल है, जो हम सबको प्यार देता है, खुशियां देता है, पूरी दुनिया के फैन्स इसमें खुश होते हैं. इंडिया-पाकिस्तान का मैच दुनिया के किसी भी कोने में हो रहा हो, वो फैन्स को इकट्ठा करता है. इस मैच से फैन्स और ज्यादा बढ़ते हैं."
हफ़ीज ने आगे कहा कि, "मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है कि सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए वो पहली बार मैदान पर आए और वो उस माहौल का अनुभव लेना चाहते हैं. ऐसे में इसे रोकना, इस खूबसूरत खेल के साथ अन्याय है, तो राजनैतिक विचारों को साइड में रखकर क्रिकेट को हमेशा चलते रहने देना चाहिए और इंडिया-पाकिस्तान के मैच को कभी भी नहीं रोकना चाहिए."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

