India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रविवार को भारत औऱ पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों मुल्कों के फैंस में काफी उत्साह है. वहीं इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर भी अपनी-अपनी राय और सलाह भारतीय टीम को दे रहे हैं. इसी बीच भारत के वर्ल्डकप विनिंग कप्तान कपिल देव और भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने एबीपी न्यूज के खास शो विश्व विजेता में बात करते हुए इस मुकाबले को लेकर भारत को खास सलाह दी है.


कपिल देव ने दी खास सलाह
पाकिस्तान के हाथों एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार के प्रभाव के सवाल पर कपिल देव ने कहा कि जब आप एक बार क्रीज पर पहुंचते हैं तो आप पिछले मैचों के बारे में ज्यादा सोचते नहीं हैं. वहीं अगर आप सोचते हैं तो गेंद फिर विकेट को लग सकती है. कपिल ने बताया कि बात के दौरान इस पर चर्चा होती है पर जब आप एक बार मैदान पर चले जाते हैं तो 99 फीसदी प्लेयर्स पुरानी बात भूल जाते हैं.


कपिल देव ने कहा कि क्रीज पर जाने के बाद कोई यह याद नहीं रखता है कि मुझे 100 करोड़ लोग देख रहे हैं. कपिल ने बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा कि आप 140 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद खेलते हैं और ऐसे में अगर आप यह सोचेंगे की मुझे इतने करोड़ लोग देख रहे हैं तो फिर आपसे गेंद नहीं लगने वाली. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के मन में बस एक ही सोच होनी चाहिए की मुझे इस गेंद को किस तरह से खेलना है.


भारत को रहना होगा चौकन्ना
वहीं एबीपी न्यूज के खास शो विश्व विजेता में बातचीत के दौरान भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार और इस बार के मुकाबले को लेकर खास सलाह देते हुए कहा कि मैं उस वर्ल्ड कप में बतौर दर्शक स्टेडियम में मौजूद थी उस वक्त मैं यही चाह रही थी कि भारत इस मुकाबले को जीत जाए पर ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा इस बार भारत के लिए यह मैच आसान नहीं होगा. वहीं उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन की वापसी को लेकर कहा कि भारतीय टीम इस बार चौकन्ना रहना होगा. इस बार उनके पास शाहीन शाह के अलावा नसीम शाह और मोहम्मद नवाज भी है. ऐसे में भारत को चौकन्ना रहना होगा.   


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK 2022: कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना नहीं; वजह भी बताई


T20 World Cup: ‘सूर्यकुमार यादव से मुझे परेशानी नहीं...’ भारत-पाक मैच से पहले आया इस पूर्व पाकिस्तानी का बड़ा बयान