मेलबर्नः आतंक संबंधी गिरफ्तारियों के बाद मेलर्बन क्रिकेट ग्राउंड की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहा है.
सात लोगों को गुरुवार रात को आतंक संबंधी गतिविधियों के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, विक्टोरिया पुलिस के चीफ कमिश्नर ने बताया कि क्रिसमस डे के दौरान फेडेरेशन स्कावयर, फिलंडर्स स्ट्रीट स्टेशन और सेंट पॉल काथेड्राल जगहों पर हमले की संभावना के चलते यह गिरफ्तारियां हुई हैं.
हालांकि एश्टन ने कहा है कि बॉक्सिंग डे को निशाना बनाए जाने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा है कि विक्टोरिया में छुट्टियों के समय क्रिकेट बड़ा आयोजन है इसलिए मैदान के बाहर सुरक्षा कड़ी रहेगी.
उन्होंने कहा, "हमने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया है. यह एहियात के तौर पर उठाया गया कदम है. मैंने आज सुबह ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और उन्हें बताया है कि हमने मैच के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. लेकिन हम यह सब पूरे राज्य में कर रहे हैं. इसलिए इस दौरान राज्य में जितने भी महत्वपूर्ण आयोजन हैं सबकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है."
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, "हमारी सुरक्षा टीम संबंधित अधिकारियों से संपर्क में है ताकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दिन पुरी सुरक्षा मुहैया करा सके."
उन्होंने कहा, "हमारे प्रशंसकों, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम विक्टोरिया पुलिस की प्रशंसा करते हैं."