टी-20 सीरीज़ 2-1 से जीतने के बाद भारत एक बार फिर वेस्टइंडीज के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. रविवार से चेन्नै में तीन एकदिवसीय मैचों की शुरुआत हो रही है.


टी-20 में जहां विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड की टीम पर हावी रहे वहीं ओपनर रोहित शर्मा ने फाइनल में 34 गेंदों में 71 रन बनाकर बता दिया कि 2019 उनके लिए कैसा रहा है.



कम ओवर वाले खेल में रोहित ने जैसा प्रदर्शन किया है उससे वो अपने कप्तान के लिए भी चुनौती बनकर उभरे हैं. रोहित का फॉर्म जबरदस्त रहा है और उन्होंने दिखा दिया है उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.


हालांकि कोहली रोहित से ODIs में काफी आगे दिखते हैं लेकिन कम ओवर वाले मैचों में रोहित का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है. टी-20 के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों (2633 रन) के रूप में इस जोड़ी को याद रखा जाएगा.


कोहली ने साल 2017 में 1460 रन बनाए और फिर 2018 में 1202 रन बनाए, उम्मीद थी कि 2019 में वो कुछ बड़ा धमाका करेंगे लेकिन लगता है जैसे धीरे धीरे रोहित, कोहली को बड़ी टक्कर देने के लिए आ खड़े हुए हैं.



कोहली और रोहित, दोनों ही वनडे (2019) में सबसे अधिक रन बनाने वालों में शामिल हैं. यहां ये बात गौर करने वाली है कि कोहली ने अपने साथी से केवल 56 रन ही अधिक स्कोर किए हैं जिसने इस साल 25 मैचों में 1232 रन बनाए हैं.


विराट कोहली ने 23 मैच खेले और 64.40 की औरत से 1288 रन बनाए वहीं रोहित ने 25 मैच खेले से 53.56 की औसत से 1232 रन बनाए.


अगर कोहली इस साल यानि 2019 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बन जाते हैं तो ये चौथी बार होगा जब उन्होंने ये कारनामा किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली ये सीरीज विराट और शर्मा के लिए एक बड़ा मौका साबित होने वाली है.