Bajrang Punia, Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह दोनों पर लंबे-चौड़े आरोपों की बौछार कर रहे हैं. अब बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के बयान पर पलटवार किया है. 


बृजभूषण ने कहा था कि अगर विनेश फोगाट के साथ उन्होंने कुछ गलत किया था तो उसी वक्त विनेश को उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए था. इतना लंबा वक्त क्यों लिया. विनेश और बजरंग दोनों कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा के गेम प्लान पर चल रहे थे. साथ ही बृजभूषण ने पहलवानों के आन्दोलन पर भी सवाल खड़े किए थे. 


इसके जवाब में बजरंग पूनिया ने कहा, "वह राजनीति खिलाड़ी हैं. दूसरी चीज छेड़खानी किसके साथ हुई है. हमने किसी का नाम नहीं लिया. हमने मीडिया में भी किसी का नाम नहीं बताया. वह विनेश का नाम ले रहे हैं तो कोर्ट के आदेश का मान नहीं रख रहे हैं. वह गुनाह कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी उनको सपोर्ट कर रही है."


बजरंग आगे कहते हैं, "अगर थप्पड़ मारने की हिम्मत होती तो बहुत सारी लड़कियों के थप्पड़ आपके मुंह पर लगते. उसके ऊपर पहले के भी कई सारे आपराधिक मामले हैं. देशद्रोह का भी मामला उनके ऊपर है. उनके ऊपर कुल 84 मुकदमे थे. वो मुकदमे तो खिलाड़ियों ने नहीं लगाए थे. वह जो खेल रहा है, वो बीजेपी के सहारे खेल रहा है."


कांग्रेस पर आरोप लगाने पर बजरंग ने कहा, "हम जंतर-मंतर पर जनवरी में बैठे पिछले साल तो हमने मंच पर किसी भी पार्टी को नहीं आने दिया था. हमारा साफ था कि हम एक आदमी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम इसको राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं. लेकिन जब उस प्रोटेस्ट के बाद हमारी सरकार से बातचीत हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि हम लोग आपके लिए कुछ करेंगे."


उन्होंने आगे कहा, "लेकिन खेल मंत्री के सामने जब 16 से 17 लड़कियों ने अपनी बात रखी तो खेल मंत्री ने कहा कि हम आपके साथ हैं, लेकिन फिर सरकार ने उनको इतना समय दे दिया कि वह लड़कियों को डराकर पीछे हटाने में कामयाब हो गए. अगर आप गलत नहीं थे तो आपके लोग क्यों उन लड़कियों के पास जा रहे थे." साथ ही बजरंग पूनिया ने साफ किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.