अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरूवार को फेसबुक के साथ साझेदारी की घोषणा की जिससे इस सोशल मीडिया साइट के पास भारतीय उपमहाद्वीप में आईसीसी वर्ल्ड इवेंट्स के लिए ‘एक्सक्लूसिव डिजिटल कंटेट’ अधिकार होंगे.


फेसबुक काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें 2023 तक पूरी दुनिया में मैच के बाद के ‘रिकैप’ की पोस्ट भी होंगी. फेसबुक पर चार वर्षों तक डिजिटल कंटेट उपलबध कराए जाएंगे जिसमें मैच रिकैप के अलावा मैच के दौरान के अहम पलों के अलावा फीचर कंटेट भी मौजूद होंगे.

आईसीसी मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘हम फेसबुक का विश्व क्रिकेट परिवार में स्वागत करके खुश हैं जिसमें हमने कई वर्षों की साझेदारी की है. यह संयोजन हमारे खेल के भविष्य के लिए रोमांचित करने वाला होगा क्योंकि इसमें एक दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल और दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मंच शामिल है. ’’

फेसबुक कई सालों से बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स के स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर अप्लाइ कर रहा है. साल 2017 में सोशल नेटवर्क ने 610 मिलियन डॉलर बिड में इंडियन प्रीमियर लीग के लोकल राइट्स लिए थे लेकिन पिछले साल स्टार स्पोर्ट्स ने ये डील 2.55 बिलियन डॉलर में पांच सालों के लिए ले लिया. पिछले साल फेसबुक ने भारत में स्पैनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के मैच दिखाने के राइट्स हासिल किए थे.