Sana Javed Ex husband Umair Jaswal Marriage: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने जनवरी, 2024 में एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी. इस शादी के साथ शोएब और भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अलग हो गई थीं. यह शोएब की तीसरी और सना जावेद की दूसरी शादी थी. शोएब मलिक से शादी करने से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. हालांकि सना और उमैर की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सकी और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
अब सना के एक्स हसबैंड उमैर ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी शेयर की. बस उमैर की शादी देखते ही सोशल मीडिया पर लोग दावा करने लगे कि उन्होंने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी कर ली है. तो आइए जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है.
तो आपको बता दें कि इस दावे में बिल्कुल भी कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी की है. उमैर ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह शेरवानी पहने हुए दूल्हा के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उमैर ने अपनी नई वाइफ की पहचान छुपा कर रखी. इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि उन्होंने किससे शादी की है. फोटो पर उन्होंने अरबी में कैप्शन लिखा. इस कैप्शन का मतलब होता है, "आपका खुदा आपको देगा और आपको संतुष्ट कर देगा."
सना और उमैर का तीन साल में हो गया था तलाक
गौरतलब है कि उमैर जसवाल ने और सना जावेद ने 2020 में शादी की थी. फिर करीब तीन साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो सना और उमैर की शादी लव मैरिज के तहत हुई थी. अब तलाक के बाद दोनों ही ने दूसरी शादी कर ली.
ये भी पढ़ें...