श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने यहां जारी अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह गेंद उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल को फेंकी जो वाइड थी. बाद में यह पता चला कि गेंद की स्पीड दर्ज करने वाली मशीन में कुछ गड़बड़ी थी जिसके कारण मशीन ने शुरुआत में गेंद की तेजी 175 किलोमीटर प्रति घंटे बताई.
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी. अगर पाथिराना वाकई 175 केपीएच की रफ्तार से गेंद फेंकते तो यह रिकार्ड बन जाता.
क्रिकेट इतिहास में अभी तक की टॉप तीन गेंदें
161.3kph- शोएब अख्तर (पाकिस्तान) वनडे vs इंग्लैंड 2003
161.1kph- शॉन टेट (ऑस्ट्रेलिया) वनडे vs इंग्लैंड 2010
161.1kph- ब्रेट ली- (ऑस्ट्रेलिया) वनडे vs न्यूजीलैंजड 2005
पाथिराना उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने सितंबर 2019 में कॉलेज मैच के दौरान 7 रन देकर 6 विकेट लिए. हालांकि कल के मैच में भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा अंडर-19 विश्व कप की विजयी शुरुआत की.
क्या है सच: क्या श्रीलंका के अंडर 19 टीम के गेंदबाज माथिसा पाथिराना ने सच में फेंकी 175 Kph की रफ्तार से गेंद?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jan 2020 12:19 PM (IST)
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -