Top 10 Richest Cricketers In The World: सीईओ वर्ल्ड मैगजीन की तरफ से जारी की गई मौजूदा समय के टॉप-10 अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में जब पहले नंबर पर सभी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का नाम देखा तो हैरान जरूर हुए. जिनकी इस जारी की गई लिस्ट के अनुसार 380 मिलियन यूएस डॉलर नेटवर्थ बताई गई है, लेकिन अब इसको लेकर एक अलग ही सच्चाई सामने आ रही है.
दरअसल स्पोर्ट्स रस के अनुसार इस रिपोर्ट में यह वह एडम गिलक्रिस्ट नहीं है जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला है. F45 फिटनेस कंपनी की सीईओ का सरनेम जरूर गिलक्रिस्ट है जो पिछले साल अचानक सिर्फ एक रात में 500 मिलियन डॉलर की कमाई करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अपनी कंपनी को रजिस्टर कराने के बाद काफी शानदार परिणाम हासिल किए.
साल 2013 में F45 कंपनी के फाउंडर एडम गिलक्रिस्ट ने सिडनी में एक जिम खोला था और उसके बाद इस बिजनेस में वह आगे बढ़े. इससे साफ पता चलता है कि इस कंपनी के मालिक और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के बीच में कोई संबंध नहीं है. वहीं क्रिकेट खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो उसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है.
सचिन, धोनी और कोहली टॉप 5 में
इस लिस्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों की नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो उसमें दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिनकी इस समय कुल नेटवर्थ 170 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिनकी कुल नेटवर्थ 115 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है.
मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा पूर्व कप्तान विराट कोहली अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिसमें उनकी कुल नेटवर्थ 112 मिलियन यूएस डॉलर आंकी गई है.
यह भी पढ़े...