CSK Probable Playing 11: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ के आगाज़ में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. संयुक्त अरम अमीरात में खेले जाने वाले दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस और स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन और ड्वेन ब्रावो के बिना ही उतरेगी. आइये जानते हैं कि इस मैच में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


फाफ के ना होने पर उथप्पा कर सकते हैं ओपनिंग


फाफ डू प्लेसिस ने भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सात मैचों में 64.00 की औसत से 320 रन बनाए थे. हालांकि, वह मुंबई के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. उथप्पा का चेन्नई के लिए यह डेब्यू मैच होगा. 


ब्रावो भी नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा


इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी और रविंद्र जेडजा का खेलना तय है. इसके अलावा स्टार ऑलारउंडर ड्वेन ब्रावो भी मुंबई के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं. 


ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर) रविंद्र जेडजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर और जोश हेजलवुड.


चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, नारायण जगदीसन, आर साई किशोर, रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर और सुरेश रैना.