IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
IPL 2022 का आगाज़ 26 मार्च को होगा. वहीं RCB अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले जानिए RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
RCB Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले जानिए RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. वहीं बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस को नया कप्तान घोषित किया है.
फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. कोहली लंबे समय से आरसीबी के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं. वहीं फाफ पहली बार आरसीबी के लिए खेलेंगे. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. पिछले सीज़न में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
इसके बाद तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज़ अनुज रावत के खेलने की उम्मीद है. रावत को आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके बाद चार नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांच नंबर पर दिनेश कार्तिक के खेलने की संभावना है. मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
ऐसी होगा गेंदबाजी विभाग
स्पिन विभाग में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और वानिंदु हसारंगा हो सकते हैं. इन दोनों के लिए फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम खर्च की है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड के कंधो पर रह सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें-