IPL 2022: विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
IPL 2022 में फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होंगे. यहां जानिए 15वें सीज़न में RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
IPL 2022, RCB Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने में अब 15 दिनों से भी कम का समय रह गया है. लगभग सभी टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है. आईपीएल 2022 के आगाज़ से पहले जानिए आगामी सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
फाफ और कोहली करेंगे ओपनिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने आगामी सीज़न के लिए आईपीएल 2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस को कप्तान नियुक्त किया है. फाफ ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. आईपीएल 2022 में फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली पारी का आगाज़ कर सकते हैं.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज़ अनुज रावत के खेलने की उम्मीद है. रावत को आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके बाद चार नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांच नंबर पर दिनेश कार्तिक के खेलने की संभावना है. मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
ऐसी होगा गेंदबाजी विभाग
स्पिन विभाग में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और वानिंदु हसारंगा हो सकते हैं. इन दोनों के लिए फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम खर्च की है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड के कंधो पर रह सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें-
कपिल देव का फेवरेट है यह भारतीय ऑलराउंडर, कहा- गेंदबाजी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनों में है कमाल