Faf Du Plessis On Virat Kohli: विराट कोहली के मुरीद हुए फाफ डुप्लेसी, तारीफ में कही यह बात
Viat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली की जमकर प्रसंशा की है. उनका कहना है कि विराट दुनिया के सबसे तगड़े प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं. वह सुपर ह्यूमन हैं.
Faf du Plessis Praised Virat Kohli: फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की दोस्त जग जाहिर है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान किंग कोहली के मरीद हैं. फाफ इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान हैं. विराट भी आरसीबी के लंबे समय तक कप्तान रहे. आईपीएल के पिछले सीजन में फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. हालांकि वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके. आईपीएल 2023 में भी फाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसी बीच प्रोटियाज टीम के पूर्व कैप्टन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.
फाफ ने की कोहली जमकर तारीफ
फाफ डुप्लेसी ने ग्रेड क्रिकेट से बात करते हुए कहा, जब आप विराट कोहली के साथ खेलते हैं. तब आपको उनके दूसरे पक्ष के बारे में पता चलेगा. वह एक परिवार के कितने केयरिंग व्यक्ति हैं. एक इंसान के रूप में उनका बहुत मूल्य है. फाफ ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि विराट विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. वह सुपर ह्यूमन हैं.
RCB ने फाफ 7 करोड़ में खरीदा
बीते साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसी को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी. आईपीएल 2022 में फाफ कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर काफी सफल रहे. उन्होंने कप्तानी करते हुए 16 मैचों में 468 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े. बीते सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन रहा. डुप्लेसी आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बार भी आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया है. आईपीएल के आगामी सीजन में वह फिर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. आरसीबी की टीम अभी तक खिताब से दूर है. इस सीजन में फाफ डुप्लेसी अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन पर बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- 'बैटिंग का मजा ले रहा हूं'