Faf du Plessis Wedding Anniversary: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) आज अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मना रहे हैं. दरअसल, फैफ डुप्लेसी आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फैफ डुप्लेसी और वाइफ इमारी (Imari) का फोटो शेयर कर कपल को शादी सालगिरह की मुबारकबाद दी है.
'हमारे कप्तान और उसकी कप्तान को शादी सालगिरह मुबारक'
इस ट्वीट के साथ फैफ डुप्लेसी और वाइफ इमारी की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि हमारे कप्तान और उसकी कप्तान को शादी सालगिरह मुबारक. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डुप्लेसी और इमारी की शादी साल 2013 में हुई थी. आईपीएल में फैफ डुप्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में फैफ डुप्लेसी को खरीदा था. इससे पहले फैफ डुप्लेसी महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन पिछले साल फैफ डुप्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं फैफ डुप्लेसी
वहीं, आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन किया जाएगा. इस मिनी ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने बाकी प्रमुख खिलाड़ियों समेत फैफ डुप्लेसी को रिटेन किया है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी संभालते थे, लेकिन अब फैफ डुप्लेसी इस टीम की कप्तानी करते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल टाइटल नहीं जीत सकी है. ऐसे में फैफ डुप्लेसी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai vs Railways: विजय हजारे ट्रॉफी में रहाणे का शानदार प्रदर्शन, सरफराज ने मुंबई के लिए जड़ा शतक