Faf Du Plessis on AB De Villiers: फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स की दोस्ती के किस्से क्रिकेट जगत में किसी से छिपे नहीं है लेकिन इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई भौंचक्का रह गया है. डु प्लेसिस ने अपनी किताब में खुद एक घटना का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें डिविलियर्स से जलन होती थी. डु प्लेसिस ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि उनके कारण ही डिविलियर्स की वापसी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं हो पाई थी.
डु प्लेसिस ने जलन के कारण डिविलियर्स को वर्ल्ड कप नहीं खेलने दिया?
डु प्लेसिस ने अपनी किताब में दावा किया है कि डिविलियर्स से जलन होने की बात को स्वीकार करने के बाद उनका जीवन आसान हो गया था. 2018 में अचानक डिविलियर्स के संन्यास ले लेने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का बैलेंस काफी बिगड़ गया था. हालांकि, 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले डिविलियर्स ने टीम में वापसी करने की कोशिश की थी, लेकिन कप्तान डु प्लेसिस ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया था. इस बारे में तमाम तरह के बयान मीडिया में आए, लेकिन अब मामला एकदम साफ हो गया है. डु प्लेसिस ने ही डिविलियर्स को वर्ल्ड कप खेलने से रोका था.
बचपन से दोस्त थे डिविलियर्स और डु प्लेसिस
डिविलियर्स और डु प्लेसिस की दोस्ती बचपन से ही थी और दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई भी की है. क्रिकेट में भी दोनों साथ ही रहे और लंबे समय तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे. डु प्लेसिस के कप्तान बनने के बाद कैसे चीजें बदल गईं इसका जवाब उन्हीं के पास है. डिविलियर्स का अचानक संन्यास लेना भी अब संदेहास्पद लगने लगा है क्योंकि संन्यास के बाद भी उन्होंने कई सालों तक आईपीएल में दिखाया था कि उनके बल्ले की चमक फीकी नहीं पड़ी है.
यह भी पढ़ें: