दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ब्रिटिश एयरवेज से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज पर आरोप लगाया है कि उनके साथ उनका ये सफर अभी तक का सबसे बुरा सफर था. डुप्लेसिस टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ रहे थे. इस दौरान उन्हें अपना क्रिकेट किट सही समय पर नहीं मिला.


अपनी इस परेशानी को कप्तान कई सारे ट्वीट कर बताया. फाफ डुप्लेसिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई की फ्लाइट में बैठ गया हूं. अब मैं अपनी भारत के लिए अगली फ्लाइट नहीं पकड़ पाऊंगा, क्योंकि उसे उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं."

बता दें कि ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट में फाफ डुप्लेसिस का बैट और क्रिकेट किट बैग भी रह गया. इस बात को लेकर फाफ डुप्लेसिस ने लिखा है, "जब भी जीवन में मुश्किलें आएं तो उनका भी लाभ उठाएं. मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है. दरअसल इस बारे में मैं स्माइल कर सकता हूं, लेकिन वाह ब्रिटिश एयरवेज मेरे सबसे घटिया फ्लाइट अनुभव के लिए जिसमें मेरे साथ सब गलत हुआ. अब मैं आशा कर रहा हूं किमेरे बैट वापस आ जाएं."






डुप्लेसिस टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह क्विंटन डी कॉक को टीम की कमान सौंपी गई है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 में मात दिया था. जहां विराट कोहली ने दमदार पारी खेली थी. अब टीम का अगला मुकाबला कल है जो बैंगलोर में खेला जाएगा.