IPL 2025: 4 साल बाद CSK में वापसी करने को तैयार यह दिग्गज? ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश!
CSK: आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसी पर बोली लग सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तकरीबन 4 साल बाद फॉफ डु प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख सकते हैं.
![IPL 2025: 4 साल बाद CSK में वापसी करने को तैयार यह दिग्गज? ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश! Faf du Plessis possible reuniting with Chennai Super Kings IPL Auction 2024 latest sports news IPL 2025: 4 साल बाद CSK में वापसी करने को तैयार यह दिग्गज? ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/98c925b9e59707b5938815b740f2e62c1730462655712428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Faf du Plessis Possible Return In CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया. अब फॉफ डु प्लेसी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पर कौन सी टीम बोली लगाएगी? ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसी पर बोली लग सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तकरीबन 4 साल बाद फॉफ डु प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2021 से पहले फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया था. इससे पहले फॉफ डु प्लेसी लंबे वक्त तक महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे.
ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स फॉफ डु प्लेसी पर ठीक-ठाक पैसे खर्च कर सकती है. फॉफ डु प्लेसी और चेन्नई सुपर किंग्स का पुराना नाता रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फॉफ डु प्लेसी कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ओपनर ड्वेन कॉन्वे को रिलीज कर दिया. अब चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनर की दरकार है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फॉफ डु प्लेसी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन में फॉफ डु प्लेसी के लिए बिडिंग करती है या नहीं?
बताते चलें कि आईपीएल में फॉफ डु प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल ऑक्शन 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फॉफ डु प्लेसी को अपना कप्तान बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ फॉफ डु प्लेसी 4 सीजन खेले. वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फॉफ डु प्लेसी रिलीज कर दिया है. साथ ही ऐसी चर्चा है कि वह एक बार फिर अपनी पुरानी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: इस बार की नीलामी क्यों खास है? टूट जाएंगे पिछले सभी रिकॉर्ड! जानें कौन बिकेगा सबसे महंगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)