साल 2011 में वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद फाफ डु प्लेसिस को मिली थी जान से मारने की धमकी
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्हें बताया कि यह धमकी न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में हार के बाद मिली थी.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि साल 2011 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्हें बताया कि यह धमकी न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में हार के बाद मिली थी. मैच के दौरान गलतफहमी का शिकार होकर एबी डीविलियर्स रन आउट हो गए थे, जिसके बाद फाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझ कर डीविलियर्स को रन आउट करवाया.
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रन से हार मिला मिली थी, जिसके बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. न्यूजीलैंड के 222 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए ग्रीम स्मिथ की टीम 40 ओवरों में 172 रन पर ही सिमट गई थी. इस मैच में डुप्लेसिस ने 43 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया था. डुप्लेसिस ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैच के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली. मेरी पत्नी को भी धमकी दी गई. हम डरे हुए थे लेकिन हमें यकीन था कि हम गलत नहीं हैं. जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आपके ऊपर जिम्मेदार आ जाती है कि आप टीम को जीताकर घर वापस लौटें लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. टूर्नामेंट ना जीतने की वजह से हमारी भारी आलोचना भी हुई."
आईपीएल 2021 में शानदार रहा डू प्लेसिस का फॉर्म
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले फाफ डू प्लेसिस ऑरेंज कैप हासिल करने के बेहद करीब पहुंच गए थे. डू प्लेसिस के नाम सात मैचों में 64.00 की औसत से 320 रन हो गए थे. वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच