CSA T20 League: CSA लीग में CSK फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे फॉफ डु प्लेसिस, फ्लेमिंग बनेंगे कोच
साउथ अफ्रीका में होने वाली सीएसए लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे. वहीं फ्लेमिंग इस टीम को कोचिंग देंगे.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले अनुभवी स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस एक बार फिर सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, सुपर किंग्स ने आगामी साउथ अफ्रीका (CSA) लीग में वह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वही इस टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी स्टीफन फ्लेमिंग संभालेंगे.
फॉफ डु प्लेसिस करेंगे कप्तानी
साउथ अफ्रीका में होने वाले सीएसए टी20 लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी जोहान्सबर्ग टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस करेंगे. वही चेन्नई के इस टीम में मोइन अली भी नजर आएंगे. मोइन आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं. वहीं इस टीम के कोच का दायित्व स्टीफन फ्लेमिंग संभालेंगे. स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हैं. वह लंबे समय तक इस टीम से जुड़े हुए हैं.
MI की टीम ने भी कई स्टार खिलाड़ी को किया शामिल
सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम केपटाउन में कई बड़े नामों को शामिल कर लिया है. मुंबई ने अपनी टीम में लियाम लिविंगस्टन, कागिसो रबाडा, राशिद खान और सैम करन को जोड़ लिया है. इस लीग में जुड़ रहे बड़े नाम के बाद कयास यही लगाएं जा रहे हैं कि इस लीग में भी आईपीएल जैसा रोमांच फैंस को देखने के लिए मिलेगा.
BCCI ने नहीं दी अनुमति
आपको बता दें बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है. बोर्ड ने कहा कि भारत के खिलाड़ी अगर विदेश की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं तो उन्हें ना सिर्फ संन्यास लेना होगा बल्कि आईपीएल से भी नाता तोड़ना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. विदेशी लीग में खेलने के लिए सभी फॉर्मेट से रिटाटर होना होगा. अगर विदेशी लीग में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा लेता है तो बीसीसीआई के साथ उसके संबंध खत्म हो जाएंगे.''
भारत के खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''अगर भारत का कोई खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ता है तो फिर वह आईपीएल नहीं खेल सकता है. मेंटर बनने के लिए भी खिलाड़ियों को आईपीएल समेत सभी फॉर्मेट से रिटायर होना होगा.''
यह भी पढ़ें:
Independence Day 2022: केविन पीटरसन ने हिंदी में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कही यह बड़ी बात
IND vs PAK: भारत-पाक क्रिकेट मैच टिकट्स की बंपर डिमांड, ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश