कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी बढ़ गई है. केदार जाधव के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस के खेलने पर भी सवाल उठ गए हैं. खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान पूरी तरह फिट नहीं है और कल होने वाले मुकाबले में उनका खेलना संदिग्ध है.



चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा फ्रैक्चर है. उम्मीद है कि वह मोहाली (15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ) में मैदान में उतरेंगे.

उन्होंने कहा , ‘‘मुझे लगता है फाफ ( डुप्लेसिस ) पूरी तरह से प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वह मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और उनकी उंगली में भी छोटा सा फ्रैक्चर है. वह अगले सात दिनों में प्रैक्टिस शुरू करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि वह मोहाली में खेले जाने वाले मैच के लिए फिट हो जाएंगे.’’

टीम के एक अन्य खिलाड़ी केदार जाधव चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान धोनी को प्लेइंग इलेवन के लिए नया कॉम्बिनेशन बनाना होगा. टीम के पास मुरली विजय के रूप में अनुभवी खिलाड़ी है लेकिन उनके आने से सालमी जोड़ी में बदलाव करना होगा. ऐसे में अंबाटी रायुडू को नीचे बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. टीम मैनजमेंट अगर सलामी जोड़ी को नहीं छेड़ना चाहती है तो दिल्ली के तूफानी बल्लेबाज ध्रुव शोरे को टीम में जगह मिल सकती है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छा खेल दिखाया था.

चेन्नई सुपर किंग्स कल अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी.