इधर भारत में दूसरे टी20 में हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई है. उधर टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आने से पहले टेस्ट के दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी में भी परेशानी में फंस गए हैं. जी हां, मेहमान टीम के कप्तान की ब्रिटेन से दुबई आने वाली फ्लाइट मिस हो गई जिसके बाद उन्होंने अपने साथ हुई इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया.


भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस समय टी20 सीरीज़ में व्यस्त हैं, जिनमें से पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया और दूसरा मैच को मोहाली में टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया. अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 22 सितम्बर को बेंगलुरु में खेला जाना है.

इसके बाद दोनों मुल्कों के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होना है. जहां पर तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन इसके लिए भारत आने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को परेशानी का सामना करना पड़ा.

फैफ डुप्लेसी ने ट्वीट किया और कहा- "आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई की फ्लाइट में बैठ गया हूं. लेकिन अब मैं भारत की अपनी फ्लाइट भी नहीं ले पाउंगा. क्योंकि उसे उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं."

इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ''जिंदगी में जब मुश्किलें आएं तो उनका भी लुत्फ उठाएं. मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है. मैं इस पर मुस्कुरा सकता हूं, लेकिन ब्रिटिश एयरवेज के साथ ये मेरे जीवन का सबसे खराब फ्लाइट एक्सपीरियेंस रहा. इस बार मेरे साथ सबकुछ गलत हुआ. अब मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे बैट किसी तरह मेरे पास वापस आ जाएं.''