Pakistan Squad For T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK 2022) की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में फखऱ जमां (Fakhar Zaman) को शामिल किया गया है. जबकि उस्मान कादिर (Usman Qadar) को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है. बाबर आजम इस पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे.


पाकिस्तान टीम में फखऱ जमां की वापसी


दरअसल, फखऱ जमां की गिनती बेहद खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत को हराया था. इस मैच में फखऱ जमां ने शतकीय पारी खेली थी. अब T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय गेंदबाजों को इस बल्लेबाज से बचकर रहना होगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में 2 बार आमने-सामने हुई. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.


23 अक्टूबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान


भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया 2 वार्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी, जबकि 19 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम ने वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वार्म अप मैच खेले. पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, लेकिन दूसरे वार्म अप मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma Tweet: रोहित शर्मा का ट्वीट, कहा- नई टीम बना रहा हूं..., तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दी ये प्रतिक्रिया


AUS vs ENG 2022: बारिश की वजह से धुला तीसरा मैच, इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम की सीरीज, जोस बटलर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज