(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, फखर ज़मां हुए चोटिल
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान टीम को फखर ज़मां के रूप में बड़ा झटका लगा है. फखर चोटिल हो गए हैं और अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में वो नहीं खेल पाएंगे.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम के हालात पहले से ही अच्छे नहीं हैं. वहीं अब टीम को फखर ज़मां (Fakhar Zaman) के रूप में बड़ा झटका लगा है. फखर नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में वो चोटिल हो गए थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वो नहीं खेल पाएंगे. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच 3 नवंबर को मुकाबला होगा.
घुटने में लगी चोट
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में फखर ज़मान का घुटना मुड़ गया था. उस मैच में फखर ने 16 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रनों की पारी खेली थी. फखर का चोटिल हो जाना टीम के बल्लेबाज़ी क्रम के लिए बड़ा नुकसान है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में फखर नहीं खेल पाएंगे, इस बात का खुलासा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने किया है.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “फखर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उसके घुटने में चोट लगी है और वो करीब 4-6 हफ्ते तक बाहर हो सकता है. मुझे लगता है कि उसे करीब एक महीने के रिहैब में रहना होगा. मुझे जहां तक पता है, यह शाहीन अफरीदी जैसी ही चोट है. उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं.”
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले फखर बड़े शॉट्स लगाने की क़ाबिलियत रखते हैं. टीम का मिडिल ऑर्डर पहले से ही काफी कमज़ोर है. ऐसे में फखर का बाहर हो जाना पाकिस्तान टीम के लिए किसी भी लिहाज़ से अच्छी खबर नहीं हैं.
मुश्किल स्थिति में पाकिस्तान
इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक मुश्किल में दिखाई दी है. टीम ने पहले भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना किया. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद टीम की स्थिति काफी कमज़ोर हो गई और अब टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें...