Fakhar Zaman Retirement: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पहले बाबर आजम को ड्रॉप करने का विवादित फैसला, फिर फखर जमान का ट्वीट बड़ा मुद्दा बना और उसके बाद वनडे और टी20 के हेड कोच गैरी कर्स्टन का इस्तीफा. ये सब बातें संकेत हैं कि पाकिस्तान में क्रिकेट अच्छी दिशा में तो आगे नहीं बढ़ रहा है. अब देश में क्रिकेट के बिगड़ते हालातों को देख फखर जमान ने संन्यास के संकेत देकर सनसनी मचा दी है.


फखर जमान पिछले करीब आठ साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए थे, लेकिन हाल ही में उन्हें PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है. फिटनेस टेस्ट में पास ना होना और बाबर आजम के ड्रॉप होने के बाद चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना करना उनके सेंट्रल लिस्ट से बाहर होने का मुख्य कारण बताया जा रहा है.


फखर जमान लेंगे संन्यास!


एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार फखर जमान के कुछ करीबी सूत्रों ने बताया है कि पीसीबी और चयनकर्ताओं के साथ हुए विवाद का उनपर मानसिक दबाव पड़ा है और वो बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. इस बीच पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी का कहना था कि फखर द्वारा बाबर आजम के सपोर्ट में किया गया ट्वीट विवादित था, लेकिन उन्हें टीम से बाहर किए जाने का आधार उनका फिटनेस टेस्ट था. रिपोर्ट अनुसार फखर जमान 8 मिनट में 2 किमी की दौड़ पूरी नहीं कर सके थे.


दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमान ने दावा किया था कि उनके फिटनेस टेस्ट के रिजल्ट में कुछ खामियां थीं. बताते चलें कि जनवरी 2025 में उनका एक और फिटनेस टेस्ट करवाए जाने की खबर है, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है जैसे फखर जमान के करियर की डोर पूरी तरह PCB के हाथों में है.


यह भी पढ़ें:


Ranji Trophy: गोबर के उपलों से सुखाई जा रही क्रिकेट की पिच, बिहार के मैदान की अजब घटना वायरल