नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले फखर जमां ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. फखर जमां ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें किस तरह उकसाने की कोशिश की थी.



 



फखर जमां ने बताया कि उनके साथ सबसे ज्यादा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्लेजिंग की. इस स्लेजिंग में जसप्रीत बुमराह ने भी कप्तान कोहली का साथ दिया था. 



 



फखर ने कहा, 'जब मैं अजहर अली के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब उस दौरान विराट कोहली बार-बार ये कह रहे थे कि 'एक विकेट निकल जाएगा तो ये सारे आउट हो जाएंगे. निकालो जल्दी.' 



 



बुमराह को लेकर फखर जमां ने कहा, ' बुमराह गेंदबाजी के दौरान यह बोल कर मुझे उकसाने की कोशिश कर रहा था कि थोड़ा सामने भी रन बना ले कब तक ऐसे खेलेगा.' हालांकि फखर ने ये भी कहा कि भारतीय खिलाड़ी एक लक्ष्मण रेखा में रह कर ही स्लेजिंग कर रहे थे. इस तरह की स्लेजिंग खेल का एक हिस्सा ही होता है.



 



आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर फखर जमां को सिर्फ 3 पर एक बड़ा जीवनदान मिला था. बुमराह की नो बॉल भारतीय टीम पर इतनी भारी कि फखर जमां ने इसका फायदा उठाते हुए 114 की रन बना दिए. फखर जमां के शतकीय पारी के बदौलत ही पाकिस्तान ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया.



 



विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई जिसका परिणाम ये हुआ कि पाकिस्तान ने ये मुकाबला 180 रनों के बड़े अंतर से ना सिर्फ मैच जीता बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया.