Babar Azam Press Conference: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मीडिया से बातचीत की. पाकिस्तान कप्तान ने इस दौरान बताया कि कैसे भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी टीम तैयारी कर रही है. साथ ही भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इंलेवन क्या होगी, इस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शान मसूद (Shan Masood) चोट से ऊबर चुके हैं. शान मसूद भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.


'फखर जमां भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे'


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मुताबिक, फखऱ जमां भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दरअसल, फखऱ जमां अब तक अपनी चोट से नहीं उबर सके हैं. बाबर आजम ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर पर बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है, कोई भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से सरप्राईज कर सकता है. साथ ही उन्होंने मैच के दिन बारिश की संभावनाओं पर बात की. बाबर आजम ने कहा कि बारिश होगी या नहीं, मौसम हमारे हाथ में नहीं है. हम चाहते हैं कि मैच पूरा खेला जाए.


हमारी तेज गेंदबाजी शानदार है- बाबर आजम


कप्तान बाबर आजम ने कहा कि फैंस मैच देखने स्टेडियम आते हैं, मैं चाहता हूं कि मैच पूरा खेला जाए. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी पर कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी शानदार है. शाहीन अफरीदी वापसी कर रहे हैं, इसके अलावा नसीम शाह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी जब ऑफ द फील्ड मिलते हैं तो फैमिली की तरह मिलते हैं, लेकिन ऑन द फील्ड दोनों टीमों की कोशिश मैच जीतने की होती है. उन्होंने कहा कि हारिस राउफ बिग बैश में यहां खेल चुके हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को वह बेहतर जानते हैं, हमें उम्मीद है कि इस बात का फायदा जरूर मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


AUS vs NZ: सुपरमैन बन ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज भी रह गया दंग; देखें वीडियो


NZ vs AUS: सुपर-12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया