पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जिस ओपनर की भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से तुलना होती है, अब उन्होंने ही खुद विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़ने शुरु कर दिए हैं. फखर जमान ने इंग्लैंड के खिलाफ विराट का प्रदर्शन देखने के बाद कहा कि उनकी मास्टर बल्लेबाज़ी देख वो भी उससे सीखते हैं.


स्काई स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए फखर ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. वो अपनी मेहनत और बल्लेबाजी से सभी को प्रेरित भी करते हैं.'


भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का ये स्टार इतने पर ही नहीं रुका बल्कि कहा कि उन्हें विराट को खेलते देखना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, 'मेरी बात करें तो मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि इस मास्टर बल्लेबाज को खेलते देखकर मुझे भी सीखने को मिलता है.'


भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा दौरे में अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में ही 73.33 के औसत से 440 रन बनाए दिए हैं.


इसके अलावा फखर ने ये भी कह दिया कि उनकी आगामी विश्वकप के लिए फेवरेट्सम में है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनका पहला फोकस एशिया कप पर है.


फखर जमान पाकिस्तान की टीम ने प्रमुख बल्लेबाज़ हैं और उनकी मौजूदा फॉर्म पाकिस्तानी टीम के लिए एक खुशखबरी है. उन्होंने अब तक खेले कुल 18 वनडे मैचों में 76 के लाजवाब औसत से 1065 रन बनाए हैं. जिनमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.


वहीं 22 टी20 मुकाबलों में भी फखर के नाम 646 रन दर्ज हैं.


एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली टक्कर 19 सितम्बर को होनी है.