OMG! 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, इस देश के खिलाड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए एंड्रयू ब्राउनली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 10 मार्च को अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला, उस समय उनकी उम्र 62 साल 147 दिन थी.

Oldest cricketer to debut in international cricket: भारतीय क्रिकेट फैंस अब 2 महीने तक आईपीएल का लुफ्त उठाएंगे. क्रिकेट की ये सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है, जिसे सुनकर आप भी अचंभे में पड़ जाओगे. फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के प्लेयर एंड्रयू ब्राउनली पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 60 साल की उम्र के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया.
एक क्रिकेटर का करियर अधिकतम 40 साल की उम्र तक माना जाता है, हालांकि कई ऐसे उदहारण हैं जब प्लेयर्स 40-45 की उम्र तक भी क्रिकेट खेलता है. बड़ी उम्र के क्रिकेटर जो अभी खेलते हैं उनमे एक नाम एमएस धोनी का भी है, हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं. शायद ही आपने सुना होगा कि कोई क्रिकेटर 50 साल की उम्र तक भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता हो लेकिन फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स के प्लेयर ने तो 60 साल की उम्र के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर
एंड्रयू ब्राउनली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. 10 मार्च को कोस्टा रिका के खिलाफ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. इस समय उनकी उम्र 62 साल 147 दिन थी.
फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स के लिए खेलते हुए एंड्रयू ब्राउनली ने कोस्टा रिका के खिलाफ 10, 11 और 12 मार्च को 3 मैच खेले. हालांकि उनका प्रदर्शन खराब रहा, 3 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 6 ही रन आए. उन्होंने दूसरे मैच में गेंदबाजी भी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके.
फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली 106वीं टीम बनी
आपको बता दें कि ये फ़ॉकलैंड आइसलैंड्स क्रिकेट टीम की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज थी. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली 106वीं टीम बन गई है. इस टीम में 3 खिलाड़ी 56 साल से अधिक उम्र के थे. प्लेइंग 11 में 2 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी की उम्र 40 पार थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
