Amit Mishra On Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) अब सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम नहीं हैं, बल्कि दुनियाभर में उनकी एक अलग पहचान है. कोहली ने अपने खेल से लोहा मनवाते हुए दुनियाभर में यह शोहरत हासिल की है. अब कोहली की इस शोहरत के बारे में उनके साथ खेल चुके टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व स्पिनर ने कहा कि शोहरत और ताकत ने विराट कोहली को बदल दिया है. वहीं उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा कि उनमें कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं. 


अमित मिश्रा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. वह टीम इंडिया से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वह किंग कोहली के साथ खेलते हैं. अब पूर्व भारतीय स्पिनर ने 'शुभांकर मिश्रा' के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट में काफी बदलाव आ चुका है, जबकि रोहित शर्मा अब भी लगभग वैसे ही हैं. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में विराट के दोस्त भी कम हैं. 


अमित मिश्रा ने कहा, "हर कोई इतना ईमानदार नहीं होता. एक क्रिकेटर के रूप में मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मैं उनके साथ वह समीकरण साझा नहीं करता जो पहले करता था. विराट के दोस्त क्यों कम हैं? उनका और रोहित का स्वभाव अलग है. मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं. अब भी मैं रोहित शर्मा से आईपीएल या किसी और इवेंट मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मज़ाक करता है. मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि वह क्या सोचेगा."


पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि क्या कोहली बदल गए हैं? इसके जवाब में अमित मिश्रा ने कहा, "मैंने देखा कि विराट बहुत बदल गया है. हमने लगभग बात करना बंद कर दिया था. जब आपको शोहरत और ताकत मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि बाकी लोग उनके पास किसी उद्देश्य से आते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


पूर्व खिलाड़ी ने खोल दिए RCB के काले चिट्ठे, बताया कैसे सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को मिलती है 'इज्जत'