World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के परिवार वालों ने किया वर्ल्ड कप टीम का एलान, खूब वायरल हो रहा वीडियो
NZ ODI WC 2023 Squad: न्यूजीलैंड ने बेहद ही अलग अंदाज में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान किया. दरअसल, खिलाड़ियों के परिवार वालों ने वर्ल्ड कप टीम का एलान किया है.
![World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के परिवार वालों ने किया वर्ल्ड कप टीम का एलान, खूब वायरल हो रहा वीडियो Family members of New Zealand announcing World Cup 2023 squad Internet reacts watch World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के परिवार वालों ने किया वर्ल्ड कप टीम का एलान, खूब वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/a7491613a3c20f4bdb8ceec6d492fc031694433906472143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand 2023 ODI World Cup Squad: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. हालांकि, न्यूजीलैंड ने बेहद खास अंदाज में वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान किया. इसके लिए हर तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
न्यूजीलैंड की टीम ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारी 2023 क्रिकेट विश्व कप टीम को उनके नंबर एक प्रशंसक पेश करते हुए." वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों ने अपने प्रियजनों का जर्सी नंबर के साथ परिचय दिया.
दिल को छूने वाले इस वीडियो में केन विलियमसन का परिवार, ट्रेंट बोल्ट के बेटे, रचिन रविंद्र के माता-पिता और जिमी नीशाम की दादी नजर आईं. न्यूजीलैंड की टीम की अगुआई एक बार फिर केन विलियमसन करेंगे जो इस साल मार्च से पैर की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है.
Our 2023 @cricketworldcup squad introduced by their number 1 fans! #BACKTHEBLACKCAPS #CWC23 pic.twitter.com/e7rgAD21mH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 11, 2023
न्यूजीलैंड टीम 2019 में हुए पिछले विश्व कप में उप विजेता रही थी. उसे लार्ड्स पर हुए फाइनल में मेजबान इंग्लैंड टीम ने पछाड़ा था. नियमित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के कारण जीत दर्ज की थी. केन विलियमसन और टिम साउथी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. ये दोनों 2011 से तीन क्रिकेट विश्व कप खेल चुके हैं.
न्यूजीलैंड की 2023 विश्व कप टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी और विल यंग.
यह भी पढ़ें-
IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, हारिस रऊफ चोटिल; भारत के खिलाफ नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)