(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Famous Relatives in Cricket: क्रिकेट में बेहद फेमस है जीजा-साले और बहनोई की ये जोड़ियां, तैयार हो सकती है पूरी प्लेइंग इलेवन
Famous Relatives Playing 11: क्रिकेट में जीजा-साले और बहनोईयों की कई मशहूर जोड़ियों ने भी एक साथ क्रिकट का खेल खेला है. महान बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम भी इसमें शामिल है.
Famous Relatives, Playing 11: मार्क वॉ (Mark Waugh) और स्टीव वॉ (Steve Waugh) से लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)... क्रिकेट में भाइयों की जोड़ियों के खेलने का इतिहास हमेशा से रहा है. इसी तरह क्रिकेट में जीजा-साले और बहनोई की कई मशहूर जोड़ियों ने भी एक साथ क्रिकट का खेल खेला है. महान बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी इसमें शामिल है. जी हां, सुनील गावस्कर की बहन की शादी भारत के पूर्व खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viawanath) से हुई है. गावस्कर और उनके जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ ने एक साथ टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है. इसके अलावा इस लिस्ट में इंग्लैंड (England) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट (Alec Stewart) और मार्क बुचर (Mark Bucher) का नाम भी शामिल है. अगर क्रिकेट में जीजा-सालों और बहनोईयों की इन जोड़ियों पर नजर दौड़ाई जाए तो एक अपने आप में अनोखी प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) तैयार हो सकती हैं. तो आइए नजर डालते हैं क्रिकेट में जीजा-साले और बहनोईयों की जोड़ियों से तैयार इस प्लेइंग इलेवन पर.
सुनील गावस्कर और एलेक स्टीवर्ट (ओपनर्स)- सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में शुमार किया जाता है. जीजा-साले की इस प्लेइंग इलेवन में भी ये जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. साथ ही वो टीम के कप्तान भी होंगे. रिश्ते की बात करें तो गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ के साले हैं. गावस्कर के साथ इस टीम में एलेक स्टीवर्ट दूसरे ओपनर होंगे. इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर की शादी स्टीवर्ट की बहन से हुई थी. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.
मार्क बुचर, गुंडप्पा विश्वनाथ और मुशफ़िकुर रहीम (मिडिल ऑर्डर)- एलेक स्टीवर्ट के जीजा मार्क बुचर इस प्लेइंग इलेवन में गावस्कर के जीजा गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके साथ यहां बांग्लादेश के बैट्समैन मुशफ़िकुर रहीम भी होंगे. मुशफ़िकुर रहीम की पत्नी टीम के मौजूदा कप्तान महमुदुल्लाह रियाद की पत्नी की बहन है. दोनों का रिश्ता जीजा-साले का नहीं बल्कि बहनोई का है.
महमुदुल्लाह रियाद, नाथन एस्टल और क्रैग मैकमिलन (ऑलराउंडर)- इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर महमुदुल्लाह रियाद, के साथ साथ न्यूजीलैंड के दो पूर्व कप्तानों नाथन एस्टल और क्रैग मैकमिलन का नाम शामिल है. महमुदुल्लाह के बारे में तो आपको पता चल ही गया है. वहीं नाथन एस्टल और क्रैग मैकमिलन का रिश्ता भी आपस में बहनोई का है. नाथन की शादी मैकमिलन की पत्नी की बहन से हुई है.
जहांगीर खान, बाका जिलानी और टेरी एल्डरमैन (गेंदबाज)- जहांगीर खान और बाका जिलानी दोनों ही ने भारत के लिए टेस्ट खेला हैं. जहांगीर खान रिश्ते में बाका जिलानी के जीजा हैं. जिलानी ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट खेला है, वहीं जहांगीर ने भारत के लिए 1932 से 1936 के बीच चार टेस्ट खेले. वह 6 फुट के लंबे मध्यम तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने चार विकेट लिए. ब्रिटिश शासन से आज़ादी के बाद जहांगीर पाकिस्तान चले गए और वहां क्रिकेट प्रशासक की भूमिका निभाई. वहीं टेडी एल्डरमैन पूर्व टेस्ट अंपायर रॉस एमर्सन के साले हैं. एमर्सन ने भी क्रिकेट खेला हैं, लेकिन वो अपनी अम्पायरिंग के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें
Virat Kohli Mimics Dhawan: विराट कोहली ने कॉपी किया शिखर धवन का अंदाज, देखें ये मजेदार वीडियो