Sikandar Raza Reply Fo Playing Pakistan: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इस सीरीज़ में शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जबकि ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाब्वे की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. जिम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सिंकदर रजा एक पाकिस्तानी हैं. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था. अब पाकिस्तान के एक फैन ने सिकंदर से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के लिए कहा, जिसका जिम्बाब्वे के कप्तान ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सिकंदर रजा को टैग करते हुए एक यूजर ने पूछा, "क्या आपने कभी पाकिस्तान के लिए खेलने का सोचा है? आप मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर सकते हैं."
पाकिस्तानी यूजर के इस सवाल का सिकंदर रजा ने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया. जिम्बाब्वे के कप्तान ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "मैं जन्मजात पाकिस्तानी हूं और जिम्बाब्वे क्रिकेट का उत्पाद हूं. मैं सिर्फ और हमेशा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करूंगा."
उन्होंने आगे लिखा, "जिम्बाब्वे ने मेरे ऊपर पैसा और वक़्त खर्च किया है और सिर्फ उनके भरोसे को चुकाने की कोशिश कर रहा हूं और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वह कभी भी उसे चुकाने के करीब भी नहीं आएगा. जिम्बाब्वे मेरा है और मैं पूरी तरह से उनका हूं."
इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने सिकंदर से उनका पसंदीदा बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ पूछा. फेवरेट गेंदबाज़ों में जिम्बाब्वे के कप्तान ने वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन, भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम लिया.
इसके अलावा जिम्बाब्वे के कप्तान ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ों में पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक, जिम्बाब्वे के क्रिग एरविन और भारत के रोहित शर्मा का नाम लिया.
ये भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर बच्चा है', बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कह दी चौंकाने वाली बात