मुंबई इंडियंस के मालिक अंबानी अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. इसमें हार्दिक पंड्या, महेला जयवर्धने, जहीर खान, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और दूसरे क्रिकेटर्स शामिल हुए. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर की गई जिसमें ये कहा गया कि मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस कहां हैं?



इसके बाद एक फैन जिसे बुमराह की चौट का पता नहीं था उसने ये पूछा कि बुमराह कहां हैं? लगता है वो आरसीबी में जा रहे हैं? इसके तुरंत बाद मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा का एक जिफ लगाया जिसपर ये लिखा था, ''शांत रहें''

बता दें कि बुमराह दिवाली के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नीतिन पटेल के अंदर काम करेंगे और अपनी चोट में सुधार करेंगे.