(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सुरक्षा घेरा तोड़कर बाबर आजम से मिलने पहुंचा युवा फैन, फिर हारिस रऊफ ने इस अदा से जीता दिल
Babar Azam: बाबर आजम से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुस गया. फिर हारिस रऊफ ने फैन को सिक्योरिटी से बचाया.
Fan Came Inside The Stadium For Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) पर इन दिनों कप्तानी को लेकर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. मौजूदा वक्त में बाबर पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कप्तान हैं, लेकिन उनसे कप्तानी छिनने की खबरें काफी तेज हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा फैन बाबर आजम से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसता है और फिर हारिस रऊफ उस फैन को बचाकर सभी का दिल जीत लेते हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवा फैन टीम के अभ्यास के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस जाता है. फैन के मैदान में आते ही सिक्योरिटी गार्ड उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ता है. इसी बीच हारिस रऊफ बच्चे के पास आते हैं और उसे सिक्योरिटी गार्ड से बचाते हुए उस फैन को वापस स्टैंड्स तक छोड़कर आते हैं. गार्ड हारिस रऊफ के पास आता है, लेकिन वह फैन को सिक्योरिटी के हवाले नहीं करते हैं.
पाकिस्तानी पेसर की यह अदा देखकर ग्राउंड में 'हारिस-हारिस' के नारे लगने शुरू हो जाते हैं और फिर पूरा ग्राउंड उनके नाम के नारों से गूंजने लगता है. इसके बाद बच्चा स्टैंड्स में वापस चला जाता है.
A fan came inside the stadium to meet Babar Azam. Haris Rauf rescued him from the security guard. What a moment 😭😭❤️❤️pic.twitter.com/bdANdhRiRM
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 8, 2024
फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
फैंस ने इस वीडियो पर बड़े ही जबरदस्त और प्यारे रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "लवली सीन." इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, "वह लेजेंड हैं." बाकी एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मोमेंट था." यहां देखिए रिएक्शन...
Lovely scene 😍
— Warisha 🦋 (@ImWarisha) September 8, 2024
Oh man ♂️ he is legend
— Khushboo (خوشبو ) (@khushbo1010) September 8, 2024
Fan respect and love💕
— Areeb Abbasi (@areeb17637) September 8, 2024
Moment thaa ♥️
— hassan khokher (@Noor9t9) September 9, 2024
अब तक ऐसा रहा रऊफ का करियर
बता दें कि हारिस पाकिस्तान के लिए मुख्यत: व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 1 टेस्ट, 37 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लिया है. इसके अलावा वनडे में वह 69 और टी20 इंटरनेशनल में 102 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
उपकप्तान से 'द वॉल' तक, इन दिग्गजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हो गए बंद; अब वापसी है असंभव